बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों पर यमुनानगर पुलिस ने कसा शिकंजा

इस अभियान के दौरान कई बुलेट का चालान किया गया और कई बाइकों को इंपाउंड भी किया गया। ताकि पटाखे बजाने वालों को नसीहत मिल सके। इन पटाखों से बच्चे और बुजुर्ग सहम जाते थे। इस पर कार्यवाही कर नाकाबंदी की गई।
गौरतलब है कि यमुनानगर में पिछले काफी दिनों से पुलिस को बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वाले लोगों की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते यमुनानगर थाना शहर पुलिस ने बुलेट के पटाखे बजाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।थाना शहर के एसएचओ ने बताया कि चालान काटने के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वो अपने बच्चों का ख्याल रखें और उनको समझाएं कि वो ऐसा ना करें। क्योंकि इस तरह के काम करना एक सामाजिक अपराध भी है।एसएचओ ने बुलेट का साइलेंसर चेंज करने वाले मैकेनिक को भी चेतावनी दी है।उन्होंने कहा कि शहर में एक बार फिर बुलेट के पटाखों की आवाज गूंजनी शुरू हो गई है और इस पर लगाम कसने के लिए अब मैकेनिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि साइलेंसर कंपनी वाला ही इस्तेमाल करें।ओर जानने के लिये देखें यह वीडियो।

https://youtu.be/-L_XCgdmSDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *