Home Haryana Gurugram: दोस्त ने गला रेतकर की ठेकेदार की हत्या, आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड...

Gurugram: दोस्त ने गला रेतकर की ठेकेदार की हत्या, आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने के शक में वारदात को दिया अंजाम

Advertisement

गुरुग्राम के चक्करपुर में बुधवार शाम सात बजे घरों में पेंटिंग का ठेका लेना वाले एक 40 वर्षीय ठेकेदार की उन्हीं के दोस्त ने गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि तौकीर ने उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रखे हैं। वह कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था।

Advertisement
Gurugram: दोस्त ने गला रेतकर की ठेकेदार की हत्या, आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने के शक में वारदात को दिया अंजाम
गुरुग्राम में दोस्त ने गला रेतकर की ठेकेदार की हत्या

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ थाना क्षेत्र के चक्करपुर में बुधवार शाम सात बजे घरों में पेंटिंग का ठेका लेना वाले एक 40 वर्षीय ठेकेदार की उन्हीं के दोस्त ने गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर डेढ़ घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पेंटिंग का ठेका लेता था तौकीर

पुलिस के अनुसार, मूल रूप से बिहार के सुपौल निवासी 40 वर्षीय तौकीर आलम पिछले 20 वर्षों से गुरुग्राम के चक्करपुर में किराये से रह रहे थे। वह घरों में होने वाली पेंटिंग का ठेका लेते थे। तौकीर के साथ उनके भाई भी रहते थे। इनका परिवार सुपौल में रहता

गर्दन और सीने पर चाकू से वार

वहीं इनके पड़ोस में ही बिहार के अररिया निवासी उजैर खान भी रहता था। तौकीर और उजैर की कई वर्षाें से दोस्ती थी। बुधवार शाम करीब सात बजे उजैर अपने हाथ में एक बड़ा चाकू लेकर तौकीर के घर में घुस आया। विवाद के बाद उजैर ने तौकीर के गर्दन और सीने पर चाकू से कई वार किए।

आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। उजैर के जाने के बाद लोगाें ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी मयंक गुप्ता, सेक्टर 29 थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौका-मुआयना किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

डेढ़ घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

वहीं सेक्टर 29 पुलिस टीम ने आरोपी उजैर को डेढ़ घंटे के भीतर ही पकड़ लिया। वह भागने की फिराक में था। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि तौकीर ने उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रखे हैं। वह कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था।

बुधवार शाम उसने इस वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी मयंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी। हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!