8 दिन के भीतर ये 2 काम निपटा लेंगे तो फायदे में रहेंगे आप, वरना होगा बड़ा नुकसान

इस महीने फरवरी में आपको 2 जरूरी काम निपटाने हैं। अगर आप LIC पॉलिसी होल्डर्स हैं तो आपको 28 फरवरी तक अपना पैन LIC में लिंक कराना होगा। वहीं, सरकारी पेंशन धारकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र 28 फरवरी तक जमा कराना होगा। आइए जानते हैं विस्तार से-

1. सरकारी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र देना जरूरी
अगर आप पेंशनभोगी हैं और आगे पेंशन (Pension) जारी रखना चाहते हैं तो 28 फरवरी 2022 तक आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य है। अगर आप यह नहीं करते हैं तो पेंशन रूक सकती है। बता दें कि पेंशनभोगियों को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है, पहले लाइफ सर्टिफिकेट (LIfe certificate) जमा कराने की तारीख 30 नवंबर 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था। इसके बाद तारीख को 30 नवंबर से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 किया गया है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।

2. LIC पॉलिसी धारकों को PAN लिंक कराना जरूरी
अगर आप LIC IPO में भाग लेना चाहते हैं और आपने एलआईसी की पॉलिसी ले रखी हैं तो आपको अपने LIC पॉलिसी को पैन से 28 फरवरी तक लिंक करना होगा। दरअसल, एलआईसी के आईपीओ के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को रिजर्व कैटेगरी मिली है। रिजर्व कैटेगरी के तहत आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 28 फरवरी 2022 तक परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को अपडेट करा लें। इसके बाद ही आप रिजर्व कैटेगरी के तहत आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *