रादौर : बदहाल सड़क से परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम

रादौर : गृहमंत्री अनिल विज के दौरे के समय जहां प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया था, वहीं अब दोबारा वही स्थिति पैदा हो गई। विभाग के कर्मचारियों ने सड़क की व्यवस्था को लेकर आंखे मूंद ली है। जिसके कारण अब स्थिति ऐसी है कि सड़क पर एक बार फिर से धूल मिट्टी उड़ रही है। गड्ढों से चलना मुश्किल हो गया है। धूल मिट्टी के कारण दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है। परेशान दुकानदारों ने शुक्रवार को एसके मार्ग के बुबका चौक पर सांकेतिक जाम लगाया और प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। दुकानदारों ने विभाग के कर्मचारियों को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दो दिन तक इस मार्ग पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो दुकानदार रोष स्वरूप पूरे बाजार को बंद करवाएंगे और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। दुकानदार अमित कांबोज, ओमप्रकाश, श्यामलाल कालड़ा, प्रेम मेहता, अर्जुन दास, राजेश कांबोज, विपिन कांबोज, संजू कांबोज, चरणजीत, खेमचंद, अरूण लूथरा, बलदेव सिंह, सुखबीर सैनी इत्यादि ने बताया कि करीब 10 दिनों पहले जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि गृह मंत्री अनिल विज रादौर पहुंचेंगे तो पूरा विभाग एसके मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गया था। दिन रात सड़क के गड्ढे भरने का कार्य किया गया ताकि मंत्री जी को कोई झटका न लग सके। लेकिन उनके दौरे के बाद आज तक विभाग का कोई कर्मचारी इसकी सुध लेने नहीं पहुंचा। अब एक बार फिर से हालत ऐसे हो चुके है कि राहगीरों को सड़क से गुजरना तो मुश्किल हो ही रहा है। दुकानदारों की दुकानदारी भी धूल मिट्टी से प्रभावित हो रही है। दुकानों पर बैठ पाना भी मुश्किल हो रहा है। हर दिन सड़क पर हादसे होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *