मामला दर्ज:कुत्ता छीनने को लेकर हुआ था झगड़ा, गनशॉट में 5 लोगों सहित दोनों पक्षों के 10 लोग घायल

जिला नागरिक अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में उस समय हंगामा हो गया, जब तेजधार हथियारों से लैस काफी लोग घुस आए। अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली के छर्रे नागरिक अस्पताल के एंबुलेंस चालक प्रदीप राठोड़ पुत्र भंवर सिंह निवासी रंधावा व रमेश पुत्र भागचंद निवासी मल्लेवाला को लगे जबकि एक गाेली हमलावर युवक ने अपने ही साथी को एमरजेंसी वार्ड से बाहर निकालकर उसके सिर पर मार दी। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक जतिन पुत्र राजकुमार निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला को हिसार रेफर किया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं तेजधार हथियारों के हमले से दोनों पक्षों के 7 अन्य लोग घायल हैं, जिनमें 5 गनशॉट से घायल हैं। फिलहाल 5 युवक पुलिस कस्टडी में हैं। वारदात की सूचना के बाद रात को ही एसपी डाॅ. अर्पित जैन, डीएसपी साधुराम व सीआईए सिरसा प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुत्ता छीनने को लेकर सदर बाजार में हुआ था विवाद, आपसी पत्थरबाजी में घायलों को डायल 112 ने पहुंचाया था अस्पताल शहर के सदर बाजार में शनिवार रात्रि करीब 11 बजे दो युवक अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे, इसी दौरान आई- 20 कार में सवार तीन युवक आए। जिन्होंने उक्त कुत्ता छीनने की कोशिश की। इसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। आपसी पत्थरबाजी में कार सवार एक युवक घायल हो गया, जिसे डायल 112 गाड़ी के जरिये नागरिक अस्पताल लाया गया। जिसने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया। दोनों पक्षों के युवक तेजधार हथियारों से लैस होकर अस्पताल आ धमके। जहां आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान खैरपुर निवासी युवक ने देसी कट्टे से दो फायर किए। वहीं हमलावरों से ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ हुई। अचानक हंगामा होने से अस्पताल में भगदड़ मच गई। उपचाराधीन मरीज व उनके परिजन सहम गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *