केजरीवाल ने अनुराग डांडा को आम आदमी पार्टी हरियाणा किसान सेल का ओब्सर्वर नियुक्त किय़ा. .. .. .. वरिन्देर कपूर

DEHLI:गत दिवस आम आदमी पार्टी किसान सेल की एक विशेष मीटिंग 18 फिरोजशाह रोड आम आदमी पार्टी कार्यालय दिल्ली में केंद्र के शीर्ष नेताओं के साथ संपन हुई. जिसमें श्री अरविंद केजरीवाल जी का संदेश पढ़ कर बताया गया की उन्होंने किसान संगठन को मजबूत करने को , हरियाणा किसान सेल हरियाणा का ओब्सर्वर अनुराग डांडा को और संगठन कें इंचार्ज कें रूप मे पार्टी कें वरिष्ट नेता प्रवीण प्रभाकर को विशेष लक्ष्य प्राप्ति को नियुक्त किय़ा हे

यमुनानगर :आफत बनकर बरसी बे-मौसमी बारिश, पहाड़ी नदी उफान पर, लहरों में फंसे ग्रामीण

और बताया गया की इस का मुख्य लक्ष्य किसान संगठन हरियाणा को और मजबूत करने और हरियाणा कें हर गांव और हर किसान तक आम आदमी पार्टी की नीतियों को पोह्चाने को अधिक गति शीलता देना हे. नव नियुक्त ओब्सर्वर और संगठन इंचार्ज ने कार्यकर्ताओं कें नाम विशेष दिशा निर्देश जारी किये और कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिये गये. इस मीटिंग मे 29 मई की कुरुक्षेत्र रेली मे किसान सेल की प्रभावी हजारी पर कार्यकर्ताओं को जिमेवरि सौंपी गई. मीटिंग मे कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था. मीटिंग मे उतरी और पश्चिम विंग कें कार्यकर्ता ने 6000 किसानो को रेली मे लाने और 2 लाख की आर्थिक मदद भी करने की जिमेवरि स्वेच्छा से ली.

पटियाला मां काली जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले निहंग सिंह के खिलाफ हरियाणा में हिंदू भवानी सेना…

मीटिंग की अध्यक्षता किसान प्रभारी चौधरी गजेंद्र सिंह जी मे की मीटिंग मे निरंजन सिंह जी हरभजन सिंह ,गुरविंदर कोड़ा ,अवतार सिंह ,सुभाष यमुनानगर ,तिलक राज बबेन ,परमजीत बाबैन ,कुरुक्षेत्र जिला एवम युवा प्रधान ,चरणजीत कौर, सोलोच्ना बेहन एवं सेंकड़ों किसान सेल पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बेठक मे कुछः निर्णय भी लियॆ गये कि पूरे हरियाणा में किसानों की आवाज को एक साथ मिलकर बुलंद किय़ा जाएगा और 29 तारीख को श्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा कुरुक्षेत्र में हरियाणा के किसान बड़ी जिम्मेदारी के साथ रैली में बढ़-चढ़कर के भाग लेंगे मीटिंग मे अहम फैसले हुआ की नई कार्यकारिणी घोषित होने तक आम आदमी पार्टी किसान विंग विंग के प्रभारी आदरणीय गजेंद्र सिंह जी ही रहे गे. अनुराग डांडा जी ने यह भी कहा की किसान विंग आम आदमी पार्टी का एक अहम हिस्सा है और सभी आदरणीय पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान है

KIA भारत में एंट्री लेवल SUV Electric Car पेश करने को तैयार, जानें कब होगी लॉन्च
फिरोजशाह रोड पर आम आदमी पार्टी किसान परिवार के लोग भारी मात्रा में इकट्ठे हुए जिसे देखकर शीर्ष नेतृत्व खुश और आश्वस्त है कि आम आदमी पार्टी किसान विंग एक नई सशक्त इकाई के रूप में उभर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *