हांसी में GRP चौकी की छत गिरी:रात 2.30 बजे हुआ हादसा; अंदर थे 2 पुलिसकर्मी, समय रहते दूसरे कमरे में भागे

Advertisement

हरियाणा के हिसार जिले की हांसी तहसील में रेलवे पुलिस चौकी की छत गिर गई। हादसा रात ढाई बजे हुआ। उस समय 2 पुलिस कर्मचारी अंदर सो रहे थे, परंतु जैसे ही छत से लेंटर के टुकड़े गिरने शुरू हुए तो तुरंत उठकर दोनों दूसरे कमरे में भागे। इसके बाद छत धड़ाम से नीचे गिर गई। चौकी में रखा कूलर और अन्य सारा सामान नष्ट हो गया।

Advertisement

पुलिस ने की कार्रवाई:जठलाना से चोरी हुआ डंपर सीआईए-टू और सोनीपत पुलिस ने केएमपी टोल से किया बरामद, एक आरोपी काबू, अन्य भाग निकले

इमारत अंग्रेजों के समय की थी। चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि उन्होंने 16 जुलाई को रेलवे निर्माण विभाग को पत्र लिखकर चौकी की खस्ता हालत के बारे में सूचित कर दिया था, परंतु विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। बारिश के कारण छत टपक रही थी और दीवार में दरार आई थी। यह बड़ा हादसा था, परंतु कर्मचारी बाल बाल बच गए।

छत के गिरने के बाद कमरे में बिखरा मलबा
छत के गिरने के बाद कमरे में बिखरा मलबा

पुलिस कर्मचारी हरपाल सिंह ने बताया कि ढाई बजे छत गिरनी शुरू हुई तो वह राजेश के साथ बाहर भागे। इसके बाद हमने बाहर खड़े कर्मचारियों को कहा कि वे अंदर न आएं। सभी ने रात खुले आसमान के नीचे ही गुजारी। छत गिरने से कूलर, वर्दी और बूटों सहित सारा सामान खराब हो गया। हिसार जिले में पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण खंडहर इमारतों के गिरने का खतरा बना हुआ है।

‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि’ कांवड़ यात्रा:नवीन जयहिंद ने पहरावर के लिए 100 करोड़ देने सहित 5 मुद्दों को लेकर उठाया कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here