सजा सुनाई:किसान से 2500 रुपए और मोबाइल छीनने वालों को, 10-10 साल की कैद की सजा

Advertisement

सुबह मंडी में सब्जी बेचने जा रहे किसान पर हमला कर कैश और मोबाइल छीनने के केस में कोर्ट ने शिवनगर कैंप निवासी मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद चांद और जावेद को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। वहीं तीनों पर 25-25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। यह फैसला एडीजे निधि बंसल की कोर्ट ने सुनाया है।

Advertisement

बता दें कि गांव हरिपुर कांबोज निवासी परमाल सिंह ने शहर यमुनानगर पुलिस काे शिकायत दी थी कि चार मार्च 2020 को वह घर से सब्जी बेचने के लिए सब्जी मंडी यमुनानगर के लिए चला था। जब वह जसवंत कॉलोनी में पहुंचा तो दो युवकों ने उसे रोक लिया। पीछे से तीन युवक और आए। उन्होंने उस पर सरियों से हमला कर दिया। आरोपी उससे 2500 रुपए और मोबाइल छीन कर भाग गए। सीआईए वन ने इस केस में जांच करते हुए शिवनगर कैंप निवासी मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद चांद और जावेद को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here