मामला उजागर:बाइक के नकली स्पेयर पार्ट बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक पर धोखाधड़ी का केस

  • फैक्ट्री संचालक को कर्मचारी अनिल के मोबाइल से फोन कर मौके पर बुलाया गया

बिना अनुमति, बिना नाम के कलेसर नेशनल पार्क से सटे सुनसान एरिया में स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, प्लेटिना, डिस्कवर, अपाचे व एक्टिवा के नकली स्पेयर पार्ट तैयार करने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सोमवार देर शाम सीएम फ्लाइंग ने कलेसर जंगल से सटे गांव फैजपुर में परदेसी ढाबे के पीछे बाइक के नकली स्पेयर पार्ट तैयार करने की फैक्ट्री का मामला उजागर किया। रेड के दौरान पुलिस ने गोदाम से बाइक के 350 मडगार्ड, 150 वाइजर, 600 साइड पैनल, 7 टेल पैनल व काफी स्टीकर बरामद किए।

टीम को मौके पर मिले फैक्ट्री कर्मचारी अनिल निवासी शहजाद नगर ककरोआ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त फैक्ट्री प्रत्यक्ष गोयल नामक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही है। फैक्ट्री संचालक को कर्मचारी अनिल के मोबाइल से फोन कर मौके पर बुलाया गया। फैक्ट्री संचालक सीएम फ्लाइंग टीम को तैयार माल के न तो कोई बिल पेश कर पाए न ही कोई अन्य दस्तावेज दिखा पाए। रेड के दौरान मौके से पेंट करने की स्प्रे मशीन व कई लीटर पेंट भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि फैक्ट्री संचालक अन्य फैक्ट्रियों से माल लाकर उसे कलर कर विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर मार्केट में बेच जा रहा था। जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने कुछ महीने पूरा प्रताप नगर के भंगेड़ी मोड़ पर भी एक सुनसान मकान में ब्रांडेड स्पेयर पार्ट तैयार करने का धंधा शुरू किया था। चार-पांच महीने पहले उक्त फैक्ट्री को कलेसर जंगल के सुनसान एरिया में शिफ्ट किया। नकली स्पेयर पार्ट को स्थानीय मार्केट में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। पुलिस ने एएसआई परविंदर कुमार के बयान पर प्रत्यक्ष गोयल के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत केस दर्ज किया।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *