तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नाम पर फ्रॉड:सोनीपत की मॉडल से साढ़े 18 लाख ठगे; 6 साल की बेटी को रोल का दिया झांसा

Advertisement

हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली मॉडल लक्ष्मी शर्मा के साथ 18 लाख 50 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है। मॉडल की बेटी काे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल मे बच्चों का किरदार निभाने के लिए मौका देने का झांसा दिया गया था। बाद में बहाने बनाकर उससे रुपए हड़प लिए गए। इस दौरान गोरखा मूवी मे भी बेटी को मीरा का रोल देने का ऑफर दिया गया था। पुलिस ने महिला समेत 4 के खिलाफ साइबर थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

Advertisement

बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी में मॉडल

सोनीपत के गांव खटकड़ की रहने वाली लक्ष्मी शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दो लड़कियों की मां है। एक बेटी 6 साल की है, दूसरी बेटी 4 साल की है। वह (लक्ष्मी) लडकियों, बच्चों के कपडे़ बनाने वाली कम्पनी के विज्ञापनों मे मॉडलिंग का काम करती है। 12 मार्च 2022 को उसके फेसबुक राजीव रंजन के फेसबुक पेज से मैसेज आया था। इसमें उसने उसकी बड़ी लड़की को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रोल देने के लिए कहा।

आरंभ में मांगे 1.40 लाख रुपए

लक्ष्मी ने बताया कि इसके बाद उसकी राजीव रंजन से बात होने लगी।इसके बाद उसे अलग अलग मोबाइल नंबरों से दीपक व अर्जुन के नाम से फोन आने लगे। 12 मार्च को उसकी बेटी का सीरियल में सिलेक्शन कराने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए मांगे गए। उनकी बातों मे आकर उसने पेटीएम से 14 मार्च 2022 को 70 हजार रुपए, 15 मार्च को 25 हजार रुपए दे दिए।

14 लाख फीस का दिया झांसा

बाद में उसे बताया गया कि सीरियल की शूटिंग पोस्टपोन हो गई है। अब एक दूसरा उडारिया, जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है, उसमे आपकी बेटी का सिलेक्शन करवा देंगे, लेकिन उसके लिये आपको और 2 लाख रुपए देने होंगे। इसके बाद उसने अलग अलग डेट में 2 लाख रुपए उनको भेज दिए। इसके बाद बताया कि जल्द ही गोरखा मूवी मे आपकी बेटी को मीरा का रोल दिला देंगे। इसके लिये आपको 14 लाख रुपए फीस मिलेगी। मुंबई, न्यू दिल्ली, देहरादून व बंगलौर मे शूटिंग की जगहों के बारे मे बताया गया। साथ ही उसके साथ एक एग्रीमेंट भी किया गया। बाद में बताया कि अभी मूवी पोस्टपोन हो गई है।

फर्जी एग्रीमेंट किए गए

लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे झांसा दिया कि बेटी का केप आफ गुड फिल्म के साथ कांट्रैक्ट करवा देते हैं। उनका एक जाली एग्रीमेंट करवा दिया गया। उसे मिले फर्जी कागजातों के आधार पर विश्वास करके अलग अलग समय में उससे लगभग 18 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए गए। विश्वास दिलाते रहे कि आपके रुपए वापस कर देंगे, लेकिन नहीं लौटाए। अब किसी भी व्यक्ति का फोन नही लग रहा है। अब मुझे विश्वास हो गया है कि उससे फ्रॉड हुआ है।

चारों के खिलाफ केस दर्ज

साइबर थाना के ASI संजय कुमार के अनुसार पुलिस ने लक्ष्मी शर्मा की शिकायत पर दिशा गुप्ता, राजीव रंजन, दीपक व अर्जुन के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here