घर खर्च बढ़ने पर नौकर ने ही साथियों संग बनाई थी दो लाख रुपये हड़पने की योजना

YAMUNANAGAR

जठलाना थाना क्षेत्र में खजूरी रोड पर नकदी लूट की वारदात नहीं हुई। नौकर ने ही यह पैसा हड़पा था। अब आरोपित मंडौली निवासी सरदीन को पकड़ा गया, तो उसने पूछताछ में सामने आया कि उसका घर का खर्च काफी बढ़ गया था। जिस वजह से उसने अपने मालिक गांव सुघ निवासी शहजाद के पैसों को हड़पने की योजना बनाई थी। इसलिए ही लूट की कहानी बनाई। जांच अधिकारी एसआइ सतनाम सिंह ने बतया कि आरोपित सरदीन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से रकम भी बरामद कर ली गई है। उसके अन्य साथी फरार हैं। गांव सुघ निवासी शहजाद की नवाब टिबर के नाम से पांसरा में आढ़त है। उसके पास मंडौली निवासी सरदीन कार्य करता था। शहजाद उस पर काफी विश्वास करता था। इसलिए पेमेंट लेने व लकड़ी की ट्राली खाली कराने के लिए भी उसे ही भेजता था। फैक्ट्रियों से ही वह पेमेंट लेकर आता था। इस बीच सरदीन का खर्च काफी बढ़ गया था। उसका दिहाड़ी से गुजारा नहीं हो रहा था। जिस बारे में आरोपित सरदीन ने अपने दोस्त संकेत व हिमांशु को बताया, तो उन्होंने शहजाद की पेमेंट हड़पने की योजना बनाई। 25 अप्रैल को शहजाद ने सरदीन को न्यू प्रगति प्लाईवुड खजूरी में पेमेंट लेने के लिए भेजा। यहां पर वह पहुंचा, तो फैक्ट्री मालिक ने उसे दो लाख आठ हजार 365 रुपये दिए। तय योजना के अनुसार उसे रास्ते में संकेत व हिमांशु मिले। यही से उसने पैसे उन्हें दे दिए और मालिक को फोन कर बता दिया कि उससे बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पेमेंट लूटकर ले गए। जब मालिक यहां पर पहुंचा, तो उसे शक हो गया। इस दौरान सरदीन वहां से भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि यह पैसे उसने दोस्तों के साथ बांट लिए थे। एक लाख 50 हजार रुपये उसने रखे। 24 हजार रुपये अपने दोस्तों को दे दिए। जबकि दस हजार रुपये खर्च कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *