खेतों से बिजली तार हटाने की मांग रहे थे रिश्वत:विजलेंस ने रेड कर बिचौलिए को पकड़ा, जांच में SDE-JE भी मिले दोषी, तीनों गिरफ्तार

Advertisement

हरियाणा के कैथल में खेतों से बिजली के तार हटाने के एवज में 2 लाख रुपये रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। हरियाणा विजिलेंस ने रेड कर रिश्वत ले रहे एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। जांच में SDE और JE की भी संलिप्तता पाई गई है। विजिलेंस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

एक लाख पहले जा चुकी थी रिश्वत

जिला कैथल के शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत दी थी कि उसके खेत से बिजली सप्लाई लाइन को स्थानांतरित करने के लिए उससे पहले ही 1 लाख रुपये ले लिए गए थे। विजिलेंस ब्यूरो तथ्यों की जांच की तो पूरे मामला का खुलासा हुआ। इसके बाद योजना बनाकर रेड करते हुए बिचौलिए को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।

पूछताछ जारी

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के एक सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) तरसेम सिंह और जूनियर इंजीनियर (JE) व बिचौलिया सुखदेव सिंह सहित तीनों ने विजिलेंस पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

धारा सात के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस ब्यूरों को इन आरोपियों की पहले भी रिश्वत मांगने की शिकायतें मिलती रही हैं। हालांकि सबूतों के अभाव में विजिलेंस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here