कैद की सजा:लूटने के लिए पुलिसकर्मियों पर चाकू तानने वाले 2 युवकों को 7 साल कैद

Advertisement

पुलिस कर्मचारियों को राहगीर समझकर उन्हें लूटने के लिए चाकू तानने के आरोपी आनंद कॉलाेनी निवासी इस्तगार उर्फ घोड़ी और बलवंत राय कॉलाेनी निवासी रविंद्र उर्फ सोनू को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। कोर्ट ने छह माह में ही आरोपियों को दोषी देते हुए सात-सात साल की कैद की सजा सुनाई।

Advertisement

रविंद्र पर तीन हजार और इस्तगार पर चार हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। यह फैसला एडीजे अमरिंद्र शर्मा की कोर्ट ने सुनाया है। बता दें कि 20 मई 2022 को पुलिस के एवीटी सेल की टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक लूट की फिराक में नहर की पटरी पर बैठे हैं। इस पर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here