कर्मचारियों ने कन्हैया साहब चौक से सचिवालय तक किया प्रदर्शन

यमुनानगर : कर्मचारियों ने शुक्रवार को मांग दिवस के अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम जगाधरी एसडीएम सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता जिला प्रधान महिपाल सौदे की अध्यक्षता में सरकारी विभागों के कच्चे पक्के कर्मचारियों, सीटू से संबंधित आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आशा वर्कर्स, भवन निर्माण मजदूर, बेरोजगार युवकों, रिटायर्ड कर्मचारी कन्हैया साहब चौक पर इकट्ठा हुए। मंच संचालन जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने किया। कर्मचारी यहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय गए। जो हाथों में बैनर लिए हुए थे। सरकार के विरोध में नारे लगाकर रोष जता रहे थे। सौदे ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, पक्के कर्मचारियों को नियमित करने, नियमित होने तक तक समान काम समान वेतन देने, नई पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने, बर्खास्त व छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों की नौकरी बहाल करने, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने, लिपिक वर्ग का वेतनमान 35 हजार चार सौ रुपये करने व अन्य लंबित मांगो को लागू करवाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। संघ ने अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन के आह्वान पर मांग दिवस पर प्रदर्शन किया। नेता जरनैल सिंह सांगवान, सीटू सचिव शरबती देवी, कोषाध्यक्ष रामकुमार कांबोज कहा कि हरियाणा रोजगार निगम का गठन कच्चे कर्मियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन देने व सेवा सुरक्षा प्रदान करने की मांग को समाप्त करने के मकसद से गया है। प्रदेश में पद की भर्ती की बजाए, ठेके पर भर्तियां होंगी। पक्की भर्ती को समाप्त दिया है। यह बेरोजगार युवकों के हितों पर कुठाराघात है। एसकेएस से सतीश राणा, नगरपालिका से राजकुमार ससोली, पीडब्ल्यूडी से किशोर कुमार, पब्लिक हेल्थ से प्रेम प्रकाश,नहरी सिचाई विभाग से धर्मवीर, मांगे राम, एजुसेट चौकीदार से निक्का सिंह, शिक्षा विभाग चतुर्थ श्रेणी से राजकुमार ने कहा कि सरकार चुनाव में किए वादों से मुकर रही है। रोजगार देने की बजाए छिन रही है। मौके पर रेखा सैनी, पपला, बलदीप, सुरेंद्र, राजबीर, मेवाराम, रविद्र कांबोज, शमशेर, सतीश जांगड़ा, सोमनाथ, रोशनलाल, चंद्रपाल, मुखत्यार सिंह व डा. रामेश्वर आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *