करनाल में तेज रफ्तार कार ने 2 छात्रों को कुचला:एक की मौके पर मौत, दूसरा चंडीगढ़ रेफर; दोनों सड़क किनारे बात कर रहे थे

Advertisement

करनाल के उपलाना बस अड्डा के नजदीक तेज रफ्तार कार ने 2 छात्रों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। उसे करनाल से PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घायल की कंडीशन सीरियस बताई जा रही है।

Advertisement

पुलिस ने रात को छात्र के शव को कब्जे में लेकर असंध के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। आज दोपहर को पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे में छात्र समर की मौत के बाद उसके परिजन विलाप करते हुए।
हादसे में छात्र समर की मौत के बाद उसके परिजन विलाप करते हुए।

चचेरे भाई के साथ काम पर जा रहा था असंध, रास्ते में मिला दोस्त
रविवार की शाम करीब 6 बजे गांव ठरी का 17 वर्षीय समर अपने चचेरे भाई चांद राम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी पर्सनल काम के लिए असंध जा रहा था। जैसे ही उपलाना बस अड्डा पार किया तो रास्ते में दोस्त संजू मिल गया, जो की गांव अलावला का रहने वाला है।

दोनों एक ही स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। समर ने दोस्त को देखकर बाइक रूकवा ली थी। साइड में बाइक लगा दी और समर अपने दोस्त संजू से बातचीत करने लगा। जबकि उसका चचेरा भाई चांद राम साइड में बाथरूम करने के लिए झाड़ियों में उतर गया।

मृतक छात्र समर 3 भाइयों में सबसे छोटा था। वह 10वीं की पढ़ाई कर रहा था।
मृतक छात्र समर 3 भाइयों में सबसे छोटा था। वह 10वीं की पढ़ाई कर रहा था।

टक्कर के धमाके से सन्न रह गया चांद
चांद ने बताया कि जब वह लघुशंका कर रहा था तो इसी दौरान असंध की तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार ने दोनों छात्रों को कुचलते हुए साइड में खड़ी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के धमाके से वह सन्न सा रह गया। वह जैसे ही बाइक के पास आया तो बाइक के परखच्चे उड़े हुए थे और समर सड़क पर व उसका दोस्त संजू सड़क के किनारे कच्ची जगह में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था।

इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ने के साथ गाड़ी का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

चचरे भाई की आंखों के सामने तोड़ा समर ने दम
चांद राम ने बताया कि जब वह अपने भाई समर के पास गया तो उसने मेरी आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया। भाई की मौत देखकर वह बुरी तरह से टूट चुका था, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्‌ठा हो चुके थे। जिन्होंने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

रात को मामले की जांच करती पुलिस।
रात को मामले की जांच करती पुलिस।

3 भाइयों में सबसे छोटा भाई था समर
चांद ने बताया कि समर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और 10वीं कक्षा में पढ़ रहा था। सबसे छोटा होने के कारण पूरे परिवार का दुलारा था। समर के पिता रामपाल कंबाइन मशीन पर काम करते हैं।

घायल को चंडीगढ़ PGI किया गया रेफर
वहीं इस हादसे में घायल संजू को गंभीर अवस्था में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने संजू का उपचार शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे चंडीगढ़ PGI में रेफर कर दिया गया।

क्षतिग्रस्त बाइक का दृश्य।
क्षतिग्रस्त बाइक का दृश्य।

वारदात के बाद गाड़ी चालक फरार
असंध थाना के SHO मनोज कुमार ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। गाड़ी व बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज समर के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here