गांव सरावां में मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे रेत से लदा एक डंपर बराड़ा-साढौरा रोड पर पेड़ को टक्कर मारते हुए सामने बनी तीन दुकान में जा घुसा। अलसुबह का समय होने से भीड़ नहीं थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में डंपर का चालक और परिचालक घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ धर्मपाल ने बताया दुकान मालिक की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।डंपर दुकान में इतनी तेजी से घुसा कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के वक्त दुकान मालिक कृष्ण पीछे बने घर में परिवार के साथ सो रहा था। उसने बताया कि उसे एक धमाके की आवाज सुनी जैसे ही वो उठा और बाहर आकर देखा तो एक डंपर उसके घर के आगे बनी दुकानों में घुसा था। उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए और चालक को अस्पताल लेकर गए। बता दें कि इसी गांव में एक साल में तीन बड़े हादसे हो चुके हैं। 28 जनवरी 2022 गांव सरावां के बस अड्डे के पास देर रात को एक खड़े ट्रक में ट्राॅले ने टक्कर मार दी। ट्राॅला अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा जिससे दो दुकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। 4 अक्टूबर 2022 को सरावां गांव के पास पाबनी मोड़ पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों की जान ले ली थी। गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ की। इसके बावजूद अधिकारियों ने ओवरलोड वाहनों और डंपरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।