अंबाला में नाबालिग को भगा ले गया प्रेमी:3 माह पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी फ्रेंडशिप; परिवार को धमकी दी- जो करना है कर लो

Advertisement

हरियाणा के सोनीपत का सिरफिरा आशिक अंबाला से 15 साल की नाबालिग को भगाकर ले गया। जब नाबालिग की मां ने बात की तो धमकी दी। युवक की अंबाला कैंट के एक गांव की 15 साल की नाबालिग से 3 माह पहले इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप हुई थी।

Advertisement

युवक ने नाबालिग को अपने प्यार के जाल में ऐसे फंसाया कि दूसरी बार घर से फरार हो गई। युवक नाबालिग की मां को धमकी देता है कि जो करना है कर लो, मैं …(लड़की) को नहीं छोडूंगा। मैं किसी से नहीं डरता।

महिला ने महेश नगर थाने में शिकायत सौंपी है। महिला ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी 16 नवंबर की दोपहर डेढ़ बजे बोलकर गई थी कि अपनी सहेली के घर जा रही हूं, लेकिन अब तक भी वापस नहीं लौटी। आरोप लगाया कि बेटी को सोनीपत का सुमित शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर ले गया है।

महीने पहले भी सोनीपत बुलाई थी नाबालिग
महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर ID बनाई हुई है। 3 माह पहले इंस्टाग्राम पर सुमित से उसकी बेटी बात करने लगी थी। जब वह काम पर चली जाती थी तो सुमित कॉल करता था। जब भी उसने फोन उठाया तो उसके साथ गाली-गलौज करता था। सुमित एक माह पहले भी उसकी बेटी को अंबाला कैंट लेने आया था।

कोर्ट से भी चकमा देकर भागी नाबालिग
महिला के मुताबिक, वह एक माह पहले अपने भाई की जमानत कराने के लिए अंबाला कोर्ट में गई हुई थी। वह कोर्ट में अंदर जमानत कराने के लिए चली गई और पीछे से उसकी बेटी फरार हो गई। आरोप है कि सुमित ही उसकी बेटी को अंबाला से सोनीपत लेकर गया था। शाम को फोन करके आरोपी ने बोला कि अगर शिकायत वापस लोगे तो मैं आपकी बेटी को छोड़ दूंगा। उसी रात 12 बजे ट्रेन से अंबाला कैंट स्टेशन पर छोड़कर चला गया था।

18 नवंबर की शाम को भी हुई बात
महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी को भी अच्छे से समझाया था। यह तक कहा था कि बालिग होने पर शादी करा दूंगी, लेकिन सुमित ने इस तरह अपने जाल में फंसा रखा है कि कुछ और सोच ही नहीं रही। महिला ने बताया कि 18 नवंबर की शाम को भी उसकी सुमित से बात हुई थी, लेकिन आरोपी ने उसकी बेटी से बात नहीं कराई। महेश नगर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363/366A के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here