हरियाणा के अंबाला में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन दहाडे बीच सड़क वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साहा थाना एरिया में पार्सल देने जा रहे कोरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय के साथ भी मारपीट कर लूटपाट की वारदात सामने आई है। आरोप है कि बाइक सवार 3 युवकों ने रास्ता रोक पहले मारपीट की और फिर पर्स और पार्सल लेकर फरार हो गए।
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद स्टेशन माजरी निवासी चंद्र प्रकाश ने बताया कि वह कोरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय है। वह मंगलवार दोपहर ढाई बजे गांव केसरी से खानपुर पार्सल सप्लाई करने जा रहा था।
सड़क के बीचों-बीच लगाई बाइक
चंद्र प्रकाश के मुताबिक,गांव दुबली क्रॉस करने के बाद सात्विक ग्रीन एनर्जी से 100 मीटर खानपुर की तरफ सड़क पर 3 युवक बाइक लेकर खड़े थे। तीनों ने सड़क के बीचों-बीच अपनी बाइक अड़ा उसे रोका और मारना-पीटना शुरू कर दिया।
बाइक का नंबर पुलिस को सौंपा, केस दर्ज
शिकायतकर्ता के मुताबिक, बदमाशों ने उसकी जेब से पर्स, आधार कार्ड, कोरियर कंपनी के 3120 रुपए छीन लिए। यही नहीं, बदमाशों ने पार्सल का बैग भी छीन लिया। बदमाशों ने बैग से पार्सल निकाल लिए और बैग को खेतों में फेंक दिया। पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों की बाइक का नंबर HR85E-5726 दिया है। साहा थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 379-B,341 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।