अंबाला में चोरी करता पकड़ा चोर:मानव चौक पर लगी नगर निगम की 4 लाइट उतारी; ऐने मौके पर पुलिस बुला पकड़वाया

Advertisement

अंबाला सिटी में चौक-चौराहों पर लगी नगर निगम की बड़ी फोक्स LED लाइट एक के बाद एक चोरी हो रही थी, लेकिन गुरुवार देर शाम रेहड़ी-फड़ी संचालक की सतर्कता से शातिर चोर दबोचा गया। चोर मानव चौक पर लगी हाई मास्क लाइट से 4 बड़ी फोक्स LED लाइट चोरी करके ले जा रहा था। ऐन वक्त पर डायल-112 को सूचना दी और मौके पर चोर को काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान अवदेश कुमार के रूप में हुई है, जो अग्रसेन चौक पुल के नीचे झुग्गी में रहता था। अंबाला सिटी थाना के अंतर्गत आने वाली चौकी नंबर-5 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

चोर ने LED उतार थेले में डाली
सिटी की DSW निवासी केवल कुमार ने बताया कि वह मानव चौक के पास फल की रेहड़ी लगाता है। गुरुवार शाम को वह अपने घर जा रहा था। उसने देखा कि एक युवक पीठ के पीछे एक पॉलीथिन लटकाए हुए जा रहा है। आरोपी ने मानव चौक गोल चक्कर के ऊपर लगी बड़ी फोक्स LED लाइट को चोरी करके अपने थेले में डाली। चोर ने एक के बाद एक लाइट चोरी करके उसकी लाइट तोड़कर उसको अपने थेले में डाली।

फ्रूट विक्रेता ने ऐन मौके पर पुलिस को दी सूचना

केवल कुमार ने तुरंत डायल-112 को कॉल करके इसकी सूचना दी। यह सभी लाइट नगर निगम विभाग द्वारा लगाई गई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू किया। आरोपी अवदेश कुमार के कब्जे से पुलिस ने करीब 60 हजार रुपए लागत की 4 लाइट बरामद की। आरोपी ये लाइट बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here