अंबाला के युवक को सर्बिया में बंधक बनाया,VIDEO:शर्ट उतरवा डंडे से पिटाई; रिश्तेदार एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर 22.50 लाख ठगे

Advertisement

अंबाला के युवक को अमेरिका भेजने का सपना दिखा कुरुक्षेत्र के रिश्तेदारों ने सर्बिया में बंधक बना लिया। यही नहीं, युवक को प्रताड़ना दी गई और परिजनों से 22.50 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी एजेंट ने युवक को अमेरिका भी नहीं भेजा और रकम भी नहीं लौटाई। आखिर में अमेरिका में रह रहे बड़े भाई ने आरोपियों की चुगल से छोटे भाई को निकाला और अपने पास बुलाया।

Advertisement

उधर,युवक की मां ने SP जश्नदीप सिंह रंधावा से मुलाकात करके कार्रवाई की गुहार लगाई, जिसके आधार पर नग्गल थाना पुलिस ने पिहोवा के 2 आरोपी एजेंट के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी एजेंट समर सिंह को कई बार में दिए 22.50 लाख रुपए।
आरोपी एजेंट समर सिंह को कई बार में दिए 22.50 लाख रुपए।

40 लाख में डील हुई थी फाइनल
अंबाला के नई निहारसी गांव निवासी कवलजीत कौर ने बताया कि उसका बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है। उसने अपने छोटे बेटे दिलप्रीत सिंह को अमेरिका भेजने के लिए पिहोवा (कुरुक्षेत्र) निवासी उनके रिश्तेदार समर सिंह मुलतानी और गैरी मुलतानी से संपर्क किया था। आरोपियों के साथ उसकी 40 लाख रुपए में डील फाइनल हुई थी। 20 लाख एडवांस और 20 लाख रुपए अमेरिका पहुंचने के बाद देने थे। फरवरी 2022 में उसने दोनों आरोपियों को अपने बेटे का पासपोर्ट और 4,78,500 रुपए कैश दिया था।

दुबई, सर्बिया और यूरोप के रास्ते भेजना था अमेरिका
महिला ने बताया कि 21 फरवरी को आरोपियों ने कहा कि आपके लड़के का दुबई का टूरिस्ट वीजा आ गया है। हम पहले आपके बेटे को दुबई भेजेंगे। उसके बाद सर्बिया और फिर यूरोप के रास्ते अमेरिका भेज देंगे। इसके लिए एक महीने का समय लगेगा। 26 फरवरी को उसका बेटा दिल्ली से दुबई गया। 3 लाख एजेंट समर सिंह ने एडवांस लिए। 22 मार्च को फिर 6 लाख रुपए RTGS से जमा कराए। फिर 2 लाख RTGS कराए। जून 2022 में आरोपी के घर 2 लाख दिए। 29 जून को एजेंट के ऑफिस में 1.50 लाख रुपए दिए।

शर्ट उतार युवकों की पिटाई की गई।
शर्ट उतार युवकों की पिटाई की गई।

दुबई और सर्बिया में बनाए रखा बंधक
महिला के मुताबिक, आरोपी उसे कहता रहा कि एक महीने बाद आपका बेटा आगे निकल जाएगा, लेकिन उसके बेटे को 6 माह तक दुबई में रोक कर रखा। 22 जुलाई 2022 को आरोपी समर ने उसके बेटे को सर्बिया भेज दिया। यहां 3 माह तक बंधक बना कर रखा और मारपीट की। सर्बिया से मारपीट का वीडियो भी उनके पास भेजा। जब उसने आरोपी से बात की तो कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता।

महिला ने बताया कि आरोपी ने दोबारा लड़कों पर दबाव बना एक और वीडियो बनवाई। उसके बेटे को सर्बिया से वाया डोंकी जंगल के पैदल रास्ते यूरोप में भेज दिया।
महिला ने बताया कि आरोपी ने दोबारा लड़कों पर दबाव बना एक और वीडियो बनवाई। उसके बेटे को सर्बिया से वाया डोंकी जंगल के पैदल रास्ते यूरोप में भेज दिया।

उसका बेटा 2 माह अपने चाचा के पास इटली चला गया। 2 माह बाद एजेंट ने उसके बेटे को कहा कि चलो आपकी इटली से स्पेन की फ्लाइट है। उसके बेटे को 3 माह तक स्पेन रखा। यहां उसके बेटे के पास सिर्फ 2 लाख रुपए थे, जो एजेंट समर सिंह ने ले लिए। बताया कि आरोपी एजेंट ने 21 लाख 28 हजार 500 रुपए हड़प लिए, लेकिन उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा। नग्गल थाना पुलिस ने इमिग्रेशन एक्ट, धारा 406, 420 और 370 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here